भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA संस्कृति मंत्रालयMINISTRY OF CULTURE
Uttar Pradesh States and Union Territories
To
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में मनाए जा रहे सेवा पर्व के अंतर्गत जनपद कासगंज में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वच्छता गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों तथा ग्राम पंचायतों में संचारी रोगों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने, पानी जमा न होने देने तथा व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष बल दिया गया।
सेवा पर्व के अवसर पर आयोजित इस अभियान में जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। जनपद के विभिन्न स्थानों पर पेंटिंग कार्यशाला, मैराथन, प्रदर्शनी मिशन शक्ति कार्यक्रम, सुर संगम सांस्कृतिक आयोजन स्वच्छता अभियान के आयोजन से वातावरण में जनसेवा और सामाजिक चेतना का संदेश प्रसारित हुआ।
जनपद प्रशासन द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में "सेवा ही संगठन" के भाव से यह अभियान समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ने और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति सजग करने का माध्यम बन रहा है।
