भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA संस्कृति मंत्रालयMINISTRY OF CULTURE
Uttar Pradesh States and Union Territories
To
भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पर्व के अंतर्गत जनपद कौशाम्बी में आज विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वस्थ भारत थीम पर केंद्रित पेंटिंग कार्यशाला मैराथन दौड़, स्वच्छता अभियान, प्रदर्शनी तथा सुर संगम सांस्कृतिक संध्या जैसे आयोजन प्रमुख आकर्षण रहे।
स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी कलाकृतियों के माध्यम से स्वस्थ, स्वच्छ और आत्मनिर्भर भारत की झलक प्रस्तुत की। वहीं युवा प्रतिभागियों ने मैराथन में उत्साहपूर्वक भाग लेकर फिट इंडिया के संदेश को जन-जन तक पहुँचाया।
नगर पंचायत और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से आयोजित स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों और आम नागरिकों ने भाग लिया। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन से जुड़े विषयों पर जागरूक किया गया।
जिला प्रशासन के सहयोग से हुए इन आयोजनों का उद्देश्य समाज में स्वस्थ जीवनशैली, स्वच्छ परिवेश और जनसेवा की भावना को बढ़ावा देना रहा।
सेवा, समर्पण और सद्भाव का यह उत्सव प्रधानमंत्री मोदी जी के स्वस्थ भारत संपन्न भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में जनभागीदारी का सशक्त उदाहरण बना।
