भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA संस्कृति मंत्रालयMINISTRY OF CULTURE
Uttar Pradesh States and Union Territories
To
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे उत्तर प्रदेश में मनाए जा रहे सेवा पर्व के अंतर्गत जनपद कौशाम्बी में हर घर स्वास्थ्य अभियान के तहत जन-जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य आमजन में स्वास्थ्य, स्वच्छता और फिटनेस के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा। कार्यक्रम के तहत स्थानीय विद्यालयों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सफाई अभियान, योग सत्र, तथा स्वस्थ जीवनशैली पर जागरूकता रैली आयोजित की गई।
महिलाओं और युवाओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लेते हुए स्वस्थ भारत – सशक्त भारत का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निःशुल्क जांच और परामर्श शिविर लगाए गए तथा लोगों को स्वास्थ्य कार्ड और टीकाकरण से जुड़ी जानकारी प्रदान की गई।
सेवा पर्व के इस आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवी संस्थाएं, विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी सक्रिय रूप से जुड़े रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि—“प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा पर्व के रूप में मनाना वास्तव में समाज के प्रति समर्पण और जनहित की भावना को प्रोत्साहित करता है।”