भारत सरकारGOVERNMENT OF INDIA संस्कृति मंत्रालयMINISTRY OF CULTURE
Uttar Pradesh States and Union Territories
To
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे उत्तर प्रदेश में ‘सेवा पर्व’ कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक व जनजागरूकता अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद कासगंज में “संचारी रोग नियंत्रण अभियान” के अंतर्गत जागरूकता रैली, स्वच्छता अभियान एवं जन-जन तक स्वास्थ्य संदेश पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।
अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों व ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को स्वच्छता अपनाने, मच्छरजनित बीमारियों से बचाव तथा साफ-सुथरा वातावरण बनाए रखने के उपाय बताए। वहीं नगर के प्रमुख स्थलों पर स्वच्छता रैली एवं पोस्टर प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को संचारी रोगों से बचाव के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि आम नागरिकों की सक्रिय भागीदारी से ही संभव है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरों के आसपास पानी न जमने दें और स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
‘सेवा पर्व’ के अंतर्गत आयोजित इस अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, विद्यालयों के बच्चों एवं नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
